किशनगंज: सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला शनिवार को संपन्न हो गया. कार्यशाला के प्रथम सत्र में पूर्णिया प्रभाग के निरीक्षक शंकर पोद्दार ने आचार्यो के समक्ष शैक्षिक एवं सह शैक्षिक उत्कृष्टता, विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये व आचार्यों को विभिन्न प्रकार के शैक्षिक व सह शैक्षिक क्रियाकलापों से अवगत कराया. कहा कि आज समाज में सरस्वती विद्या मंदिर की स्वीकार्यता बढ़ रही है. ऐसे में हमारी जिम्मेवारी और बढ़ जाती है.
शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नवीन प्रयोग हो रहे है उन प्रयोगों व परिणामों से हमें अवगत होना होगा. वर्तमान में उपयोग होने वाले शिक्षण सहायक सामग्रियों व तकनीकों का उपयोग कैसे हो इसकी जानकारी सभी आचार्य को लेनी चाहिए. उन्होंने आचार्यो के समक्ष विभिन्न प्रकार के शैक्षिक विधियां प्रविधियां का वर्णन किया.
आह्वान किया कि विगत सत्र का सिंहावलोकन करते हुए हम दोगुनी उर्जा के साथ नवीन सत्र में अध्ययन अध्यापन का कार्य प्रारंभ करें. विगत 31 मार्च को सरसंघ चालक के कार्यक्रम की सफलता के पश्चात समस्त आचार्य आत्म विश्वास से लबरेज दिखे व नवीन सत्र में विद्यालय को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु कृतसंकल्प लग रहे थे. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार वं कोषाध्यक्ष नंद किशोर पोद्दार ने भी भिन्न-भिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये.