19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर्व में अनारस की बढ़ी मांग, किसान खुश

ठाकुरगंज : छठ को लेकर अनारस की मांग बढ़ने से किसानों के चेहरे पर चमक देखी जा रही है. कुछ दिन पहले तक अपने फसल की लगत नहीं मिलने से परेशान दिख रहा किसान अचानक आयी तेजी से खुश है. छठ को लेकर मांग काफी बढ़ने से अनारस के दामों में तेजी देखी जा रही […]

ठाकुरगंज : छठ को लेकर अनारस की मांग बढ़ने से किसानों के चेहरे पर चमक देखी जा रही है. कुछ दिन पहले तक अपने फसल की लगत नहीं मिलने से परेशान दिख रहा किसान अचानक आयी तेजी से खुश है. छठ को लेकर मांग काफी बढ़ने से अनारस के दामों में तेजी देखी जा रही है. अनारस किसान प्रमोद साह, रामबिलास साह, सुबोध शंकर शर्मा, महेंद्र साह, कमल सिंह, अजय सिंह, जयप्रकाश सिंह, संतोष साह ने बताया कि अभी 800 ग्राम अनारस 12 रुपये किलो और डेढ़ किलो का अनारस 14 से 16 रुपये किलो बिक रहा है .

बताते चलें कि बिहार में बाजार नहीं होने के कारण इलाके के अनारस किसान समीपवर्ती दार्जलिंग जिले के विधाननगर इलाका की अनारस मंडी के भरोसे रहते हैं. जहां से अनारस देश के विभिन्न इलाकों के साथ पड़ोस के देशों में भी भेजा जाता है. बताते चलें कि जुलाई माह से जीएसटी लागू होने के बाद अनारस की मांग अचानक घटने से लाभ कमाने की आस लगाये बैठे किसान भारी नुकसान की चपेट में थे. जीएसटी के दायरे में माल भाड़ा आने के बाद अनारस अन्य राज्यों में भेजना महंगा साबित होने लगा था.

पिछले कई वर्षों से चली आ रही पुरानी टैक्स प्रणाली छोड़कर जीएसटी के तहत काम करने में व्यापारियों को दिक्कतें आ रही थी. इसका भारी नुकसान किसानों को झेलना पड़ा. उन दिनों किसान सात से दस रुपए किलो की दर से अनानास बेचने को मजबूर थे. परन्तु छठ पर्व के दौरान यह फल फिर से बाजार का राजा बन गया है और बड़ी संख्या में बड़े-बड़े शहरो में भेजे जाने के कारण कीमत में लगातार उछाल देखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें