बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो वारंटी समेत मारपीट मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना पर पुलिस ने मारपीट मामले के आरोपित नपं बेलदौर बाजार निवासी गजेंद्र मिस्त्री को गिरफ्तार किया गया. वहीं फरारी वारंटी पचौत गांव निवासी भागवत मंडल के पुत्र हरदेव मंडल एवं मदन मंडल को बेलदौर पुलिस ने बीते शनिवार की रात्रि गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि मारपीट मामले के आरोपित समेत दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

