खगड़िया. कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा मंगलवार को खेल भवन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं तिरंगा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के खिलाडियों, चित्रकला कलाकार एवं शिक्षकों एवं खेल भवन कार्यालय कर्मियों ने भाग लिया. बच्चों के बीच चित्रकला, रंगोली, क्विज प्रतियोगिता किया गया. जिसमें सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी घनश्याम कुमार ने बताया कि सुप्रिया पेंटिंग क्लासेस के बच्चों ने तिरंगा आधारित रंग बिरंगे पेंटिंग बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

