चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन सभा कक्ष में बुधवार को दो शिफ्टों में अंचल कर्मियों सहित जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अंचलाधिकारी रवि राज द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार द्वारा निर्देशित राजस्व महा अभियान से संबंधित क्रियाकलापों एवं उद्देश्य की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया. जिसमें मुख्य रूप से डिजिटल ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, परिमार्जन, अपने नाम खाता खेसरा रकवा और लगान की अशुद्धियों को ठीक करना, उत्तराधिकार नामांतरण जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी कायम करने एवं बटवारा नामांतरण संयुक्त जमाबंदी के आपसी सहमति से कोर्ट या रजिस्टार द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारी अलग-अलग जमाबंदी कायम करने जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला गया. इस महा अभियान के 100 प्रतिशत सफलता को लेकर जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के आम नागरिकों के बीच जागरूकता लाने की अपील की गई. सीओ ने बताया कि आगामी 16 अगस्त से 15 सितंबर तक विभाग के द्वारा टीम गठित किए जाने एवं दल द्वारा कार्यालय एवं घर-घर जाकर आवेदन प्रपत्र वितरित किया जाएगा. 19 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक प्रत्येक पंचायत सरकार भवन में हल्का विशेष शिविर लगाए जाएगा. इस शिविर में विशेष महा अभियान के तहत भूमि सुधार से संबंधित सभी जटिल समस्याएं का समाधान किया जाएगा. प्रशिक्षण में बीडीओ मोहम्मद मिनहाज अहमद, आरओ प्रमोद कुमार, मुखिया प्रिंस कुमार, सोनी देवी, मुखिया प्रतिनिधि विकास शर्मा, सरपंच सुभाष यादव, सरपंच ललेन्दर कुमार, मंजू देवी, प्रभारी सीआई दिनेश दास, राजस्व कर्मचारी रणधीर कुमार, शंभू कुमार, उदय कुमार, रंजन कुमार, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

