बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की सुबह हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं बारिश से धान उत्पादक किसानों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी. वहीं नगर पंचायत बेलदौर समेत ग्रामीण इलाके में सड़कों पर हुई जलजमाव से आवागमन की संकट उत्पन्न हो गयी है, जबकि जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने से नगर पंचायत बेलदौर बाजार के थाना चौक, दुर्गा मंदिर पथ सहित आसपास की घनी आबादी टोले में पथ झील में तब्दील हो आवागमन की संकट खड़ी कर दी है. वहीं बारिश से उमस भरी गर्मी में झुलस रहे लोगों को राहत मिली है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह हुई बारिश से धान की फसल पूरी तरह सिंचित हो गयी, किसान खुशी से झूम धान के खेतों में उर्वरक देने की तैयारी में जुट गए. वहीं सीएचसी परिसर में जलजमाव से मरीज व परिजनों से जुझना पड रहा है, जबकि नपं के थाना चौक, दुर्गा मंदिर पथ समेत आसपास के घनी आबादी बस्ती की सडकें झील में तब्दील हो गयी है. जल निकासी नहीं रहने के कारण बारिश का पानी टोले मोहल्ले में जलजमाव की संकट उत्पन्न कर ग्रामीणों को परेशानी बढ़ा दी है. इस संबंध में जनसुराज नेता डॉ नीतीश कुमार ने बताया कि बरसात पूर्व नगर प्रशासन द्वारा जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किये जाने का नतीजा है कि हल्की बारिश में ही सड़कें झील बन जाती है. कुछ सड़कें अपना सालगिरह मनाने के पूर्व ही धराशायी हो इसके क्रियान्वयन में बरती गयी अनियमितता की पोल खोल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

