गोगरी. प्रखंड क्षेत्र के शिरनियां में आयोजित दो दिवसीय काली पूजा के अवसर पर शिरनियां स्थित कालिका ग्राउंड पर एक दिवसीय फुटबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मंगलवार को किया गया. टूर्नामेंट का मुकाबला शिरनियां और चौथम टीम के बीच हुआ. जिसमें शिरनियां की टीम ने चौथम के टीम को 4-2 से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया. मेला कमेटी द्वारा दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया गया. उक्त जानकारी शिरनियां फुटबॉल टीम के कप्तान अमिताभ मिश्रा ने दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

