बेलदौर. प्रखंड के पचौत पूनर्वास दिघौन पथ के पुलिया समीप एप्रोच पथ में बगैर बारिश के ही बने रेनकट संभावित दुर्घटना को दस्तक दे रही है. इसके बावजूद जिम्मेवार बेपरवाह बने हुए हैं. वहीं रेनकट से उत्पन्न हुई सड़क संपर्क पथ भंग होने एवं संभावित दुर्घटनाओं को लेकर लोग सहमे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक उक्त पथ के मुरली गांव समीप बने पुलिया से दक्षिण एप्रोच पथ में धीरे-धीरे रेनकट से बड़े गड्ढे बनते जा रहा है, वहीं रेनकट से सड़क चार से पांच फीट ही बचा हुआ है ,लोगों के बीच चर्चाएं गरम है कि अंधेरे में वाहन चालक के थोड़ी चूक बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है. ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक वर्षों से उक्तस्थल पर रेन कट से बड़ा गड्ढा बना हुआ है. लेकिन कोई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इसकी सुध लेने तक नहीं आते हैं, जबकि उक्तस्थल पर कई बार ई-रिक्शा दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. ग्रामीणों ने संभावित खतरे से आगाह कराते अविलंब उक्त रेनकट से बने गड्ढे को दुरुस्त कराने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थल पर ई-रिक्शा के दुर्घटनाग्रस्त होने से सवार एक महिला की मौत भी हो चुकी है. बावजूद जिम्मेवार मौन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

