खगड़िया. स्थानीय कोशी कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष सह मुंगेर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण व अनुसंधान एवं विकास कोषांग के संयोजक प्रो महेश्वर मिश्र को मिश्री सदा महाविद्यालय, अलौली, सोनिहार गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष बनाए गये. मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने कुलपति प्रो (डॉ) संजय कुमार के आदेश पर अधिसूचना जारी की है. प्रो मिश्र को अध्यक्ष बनाए जाने पर एमएस कॉलेज सचिव शकुंतला देवी, प्राचार्य डॉ अर्जुन साह, शिक्षक प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह, डॉ. राजकिशोर प्रसाद सहित महाविद्यालय के शिक्षक-कर्मचारियों ने बधाइयां दी है. कोशी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ तौसीफ मोहसिन, डॉ आनंद मिश्र, डॉ बलवंत कुमार, डॉ हुमायूं अखतर, डॉ संजय मांझी, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ शशि शेखर श्रीवास्तव आदि ने प्रो मिश्र को बधाइयां दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

