बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव पहुंचकर पुलिस ने हत्यारोपित समेत आर्म्स एक्ट के तीन फरारी वारंटियों के घर पर इश्तिहार चिपकाकर आत्मसमर्पण करवाने की चेतावनी दी. जानकारी के मुताबिक रविवार को न्यायालय के आदेश पर बेलदौर थाना कांड संख्या 440/24 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त बलैठा पंचायत के ढाड़ी गांव निवासी अनिल यादव के पुत्र अमरेंद्र कुमर के घर पर बेलदौर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाकर 5 दिन के अंदर बेलदौर थाना या न्यायालय में आत्म समर्पण करवाने की चेतावनी दी अन्यथा न्यायालय के निर्देश पर आरोपित के घर की कुर्की जप्ति कर आवश्यक कारवाई किए जाने की बात कही. वहीं बेलदौर थाना कांड संख्या 210/ 25 आर्म्स एक्ट अभियुक्त कुर्बन गांव निवासी साहेब सिंह के पुत्र कुंदन कुमार के घर पहुंचकर बेलदौर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाए. वहीं पुलिस ने निर्देश दिया कि 5 दिन के अंदर न्यायालय में आत्म समर्पण नहीं करने पर कुर्की जप्ति की कारवाई करने की चेतावनी दी. इसके अलावे बेलदौर थाना कांड संख्या 201, 210 / 25 के नामजद आरोपित कुर्बन गांव निवासी जगदेव सिंह के पुत्र इलाह उर्फ नीतीश कुमार के घर भी पुलिस ने इश्तिहार चिपकाकर ढोल नगाड़े बजवाकर आत्मसमर्पण करवाने की चेतावनी दी अन्यथा कुर्की जब्ती कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का दबाव दिया. विदित हो कि बेलदौर पुलिस ढोल नगाड़े के साथ जब आरोपित के घर पहुंचे तो आसपास के दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. न्यायालय के आदेश के अनुपालन को लेकर उक्त कार्रवाई में बेलदौर थाना के अनुसंधानकर्ता एसआई मोहम्मद आलमगीर, विकास कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

