बेलदौर. नपं के वार्ड 12 में बुधवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश में एक नवनिर्मित पीसीसी पथ के टूटकर धराशायी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं नपं में कराये जा रहे विकास कार्यों में बरती गई अनियमितता उजागर होने से लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं गरम है. जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत बेलदौर के वार्ड पार्षद क्षेत्र संख्या 12 में देसाई ठाकुर के घर से लेकर अशोक चौहान के घर होते हुए सुखनी देवी के घर तक करीब चार लाख 21 हजार एस सौ रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ. उक्त नवनिर्मित पीसीसी पथ 8 माह के अंदर ही मूसलाधार बारिश होने के कारण टूट गयी. इससे उक्त पोषक क्षेत्र के लोगों को आवागमन सेवा अवरूद्ध हो जाने की चिंता सताने लगी है. पोषक क्षेत्र के लोगों ने बताया कि नगर पंचायत में विकास कार्य के नाम पर दबाव एवं डराकर होल्डिंग टैक्स वसूली की जा रही है. लोग कार्रवाई के भय से दबाव में जुर्माने के साथ टैक्स भी दे रहे हैं. लेकिन विकास कार्य के नाम पर योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी कर संबंधित एजेंसी अपनी जेब गरम कर रहे हैं, इसका नतीजा है कि नपं के बेलदौर बाजार जलजमाव समेत अन्य मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं तो जिम्मेवार चुप्पी साधे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

