खगड़िया. सदर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बुधवार को सांसद राजेश वर्मा ने दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने रहीमपुर उत्तरी पंचायत के नया टोला, साहनी टोला, कुर्मी टोला, कुम्हरचक्की व रहीमपुर मध्य पंचायत के नन्हकू मंडल टोला, दुर्गापुर और मोरकाही के साथ ही नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 30 एवं 31 का भ्रमण किया. सांसद श्री वर्मा ने प्रभावित परिवारों के बीच प्लास्टिक शीट, सूखा राशन और आवश्यक सामग्री का वितरण किया. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों कहा कि राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो. सभी पीड़ित परिवारों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाए. सांसद ने कहा कि बाढ़ ने हमारे कई परिवारों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है. हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं. यह भरोसा देता हूं कि किसी को भी सहायता से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राहत, पुनर्वास और स्थायी समाधान के लिए लगातार काम कर रही है. हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक हर प्रभावित व्यक्ति सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जीने की स्थिति में नहीं आ जाता है. सांसद ने कहा कि क्षेत्र में जलनिकासी, आवागमन और स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू करने के लिए त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से कहा कि वे लगातार प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी करें. जरूरतमंदों तक तत्काल मदद पहुंचाएं. मौके पर लोजपा के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि डॉ. पवन जायसवाल, दुलारचंद पासवान, मनीष कुमार, रामविलास पासवान, बुद्धन पासवान, अनंत पासवान, श्वेता भारती, छोटू पोद्दार, निशांत प्रताप, शम्भु पासवान, रामप्रीत कुमार, मोहन सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

