खगड़िया. सांसद राजेश वर्मा ने गुरुवार को मानसी, गोगरी और परबत्ता प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. उन्होंने प्रभावित इलाके में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी. मटिहानी में चल रहे कम्युनिटी किचन का निरीक्षण के दौरान कई कमियां सामने आयी. सांसद ने पदाधिकारियों को तत्काल सुधार करने को कहा. इसके बाद सांसद गोगरी प्रखंड के बन्नी हॉल्ट पहुंचे, जहां विस्थापित लोगों से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली. बड़ी बोरना और छोटी बोरना के बाढ़ प्रभावित इलाके का नाव से निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया. गोगरी नगर परिषद के शारदा नगर और परबत्ता प्रखंड के कबेला खुर्द, डुमरिया, माधवपुर, मुरादपुर, लगार, भरतखंड, बुद्ध नगर, खजरैठा, सलारपुर समेत अन्य प्रभावित गांवों का भी भ्रमण किया गया. सांसद ने हर जगह लोगों की समस्याएं सुनी. मौके पर मौजूद अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिये. सांसद ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है. जहां भी कमी पायी जा रही है, वहां तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं. प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर राहत व बचाव कार्य को और तेज करेंगे. मौके पर सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जायसवाल, जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, लक्ष्मी देवी, रिंकू कुमार, रामविलास पासवान, बुद्धन पासवान, राम बालक पासवान, शम्मी पासवान, रणधीर पासवान, रामप्रीत कुमार, राम रतन पासवान, अभिषेक मनोज, चंदन सिंह, मोहन सिंह, अमल किशोर यादव, बमबम झा, संजीव यादव, निशांत प्रताप, रितेश रंजन, छोटू पोद्दार, जफर मुन्ना, कुणाल कुमार, दुलारचंद पासवान, नीतीश सिंह, निराला आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

