किशनगंज अभियंत्रण महाविद्यालय किशनगंज परिसर में टाईप-सी, स्टुडियो-अपार्टमेंट, एमेनिटी भवन, 300 बेड का बालक छात्रावास-2 ब्लॉक, 200 बेड का बालिका छात्रावास-1 ब्लॉक, भवन का निर्माण कार्य में भवन निर्माण विभाग की ओर से चल रही बहुप्रतीक्षित परियोजना में बड़े घोटाले की आशंका सांसद प्रतिनिधि द्वारा जताई जा रही है. सांसद प्रतिनिधि प्रवेज रज़ा ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद निर्माण स्थल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने गुणवत्ता में भारी अनियमितताओं को प्रत्यक्ष देखा. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण में निर्धारित मानकों की घोर अनदेखी करते हुए बालू के स्थान पर नजदीकी नदी की मिट्टी-मिश्रित रेत का प्रयोग किया जा रहा है. वहीं, निर्माण कार्य में कुशल कारीगरों की जगह अनुभवहीन मजदूरों से काम लिया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप नवनिर्मित भवन के अधिकांश पिलर टेढ़े-मेढ़े व कमजोर दिखाई दे रहे हैं. प्रवेज रज़ा ने तत्काल इस मामले की शिकायत कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार और सहायक अभियंता सत्येन्द्र से उनके कार्यालय तक उपस्थित सभी पदाधिकारियों के समक्ष की तथा उनसे स्थल निरीक्षण की अपील भी की. उन्होंने आरोप लगाया कि मिलीभगत से करोड़ों की लागत वाली इस परियोजना में गड़बड़ी की जा रही है. सांसद प्रतिनिधि ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल जांच और कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वे इस मामले को उच्च स्तर पर उठाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

