22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कन्हौली में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार

पौड़ा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है

खगड़िया. पौड़ा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. मृतका के परिजनों ने कहा दहेज के लिए हत्या कर दी गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपित पति को हिरासत में लिया गया. बुधवार की दोपहर शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. मृतका के भाई मानसी थाना क्षेत्र के बंगलिया गांव निवासी विन्देश्वरी सिंह के पुत्र रंजीत कुमार ने थाना में आवेदन देकर कहा कि सविता कुमारी (21) की शादी वर्ष 2022 में ग्राम कन्हौली निवासी नागेश्वर सिंह के पुत्र ज्ञानदेव सिंह के साथ धूमधाम से की गयी थी. शादी के बाद बहन सविता कुमारी को उनके पति व परिजनों ने दहेज में मोटरसाइकिल एवं 50 हजार रुपये की मांग करे लगे. दहेज नहीं मिलने पर पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट व प्रताड़ित करता था. प्रताड़ित करते हुए गाली-गलौज करता था. बीते 22 अक्टूबर की रात 02:30 बजे गांव के लोगों ने सूचना दिया कि मेरी बहन सविता कुमारी को ज्ञानदेव सिंह, निखिल कुमार, नागेश्वर सिंह, इंदु देवी, फूलो कुमारी ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी. जब वह कन्हौली समय 03:10 बजे सुबह पहुंचे तो देखा कि सविता कुमारी का मृत शरीर घर में रखा हुआ था. पुलिस पदाधिकारी द्वारा पोस्टमार्टम करवाने के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. उन्होंने कहा कि सविता कुमारी की हत्या उनके नामित ससुराल वाले द्वारा किया गया.

कहते हैं थानाध्यक्ष

पौड़ा थानाध्यक्ष सतीश कुमार पटेल ने बताया कि विवाहिता की शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel