10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधान पार्षद ने बोबिल में किया नवनिर्मित कला मंच का उद्घाटन

समारोह में जदयू नेता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के बोबिल पंचायत के वार्ड 10 फुलवडिया मेला ग्राउंड में नवनिर्मित कलामंच का बेगूसराय खगड़िया पंचायत प्राधिकार के विधान पार्षद राजीव कुमार, प्रखंड प्रमुख सरोजिनी देवी, मुखिया संगीता देवी एवं पंसस प्रिया संगम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके पूर्व जनप्रतिनिधियों ने कार्य स्थल पर लगे शिलापट्ट का अनावरण व नारियल फोड़ कर उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ किए. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधान पार्षद राजीव कुमार ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के हितों के साथ ही पंचायतों के सर्वांगीण विकास के लिए विधान परिषद् में हमेशा आवाज बुलंद करते रहते हैं. वक्ताओं ने विधान पार्षद से पंचायत क्षेत्र में एक खेल मैदान के लिए जमीन चिन्हित करवाने के साथ ही उसमें स्टेडियम निर्माण करने, पीडब्ल्यूडी सड़क पंचायत सरकार भवन के निकट से सरकारी पोखर बोबिल वार्ड नंबर छह तक स्थाई सड़क निर्माण, बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर आठ में जगदंबा नाट्य कला मंच का निर्माण, अपग्रेडेड हाईस्कूल बोबिल फुलवड़िया के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य करवाए जाने की मांग की. समारोह में जदयू नेता ऋषभ कुमार,पूर्व सरपंच बिंदेश्वरी साह, राजकुमार मिश्र, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, वैद्यनाथ खां, अवकाश प्राप्त सिताबी रजक, पंचायत सचिव रंजन राज, पंसस प्रतिनिधि मनोज रजक सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel