शव पटेल नगर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम चौथम. सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षिका की इलाज के क्रम में पटना में मौत हो गयी. मृतका शिक्षिका की पहचान चौथम प्रखंड अंतर्गत पटेल नगर निवासी सुधीर कुमार पटेल की 48 वर्षीय पत्नी सरिता कुमारी के रूप में हुई है. शिक्षका चौथम प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नवटोल में पदस्थापित थी. शव जैसे ही पटेल नगर गांव पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया. मंगलवार की सुबह नौ बजे तक मृतका शिक्षिका के परिजनों को सांत्वना देने के लिए प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह, मुखिया शशि भूषण कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रौशन कुमार, मंटू सिंह, सरपंच पंकज भगत, लोजपा नेता मोहन सिंह, शिक्षक निर्धन सिंह, अजय कुमार, राजन कुमार, मनोज कुमार, अनिरुद्ध पासवान, सुबोध पासवान, राजीव पासवान, रिटायर शिक्षक चंद्र शेखर प्रसाद सिंह, सहित शिक्षिका रूपा मेहता, रीना कुमारी, सुलेखा कुमारी आदि पहुंचे. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शिक्षिका बीते 15 अक्टूबर को चुनाव को लेकर जेएनकेटी में प्रशिक्षण लेने गयी थी. इसके बाद वह खगड़िया में ही रात में रह गयी. फिर अगले दिन 16 अक्टूबर को बाइक से घर लौट रही थी. इसी क्रम में सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी. घायल शिक्षिका को इलाज के लिए पहले खगड़िया सदर अस्पताल, फिर बेगुसराय ले जाया गया. जहां से रेफर होने के बाद पटना में इलाज चल रहा था. इसी दौरान पटना में 20 अक्टूबर को इलाज के क्रम में उसकी की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

