डीएम के निरीक्षण के दौरान भुड़िया दियारा के डीलर नरेश यादव के यहां मिली थी अनियमितता
स्कूल में जबरन डीलर द्वारा रखा जाता था पीडीएस का अनाजगोगरी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इटहरी पंचायत के भुड़िया दियारा निवासी डीलर नरेश यादव का लाइसेंस एसडीओ ने रद्द कर दिया. बताया जाता है कि डीएम नवीन कुमार ने बीते 25 जुलाई को बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने क्षेत्र में गये थे. इस दौरान डीएम ने भुड़िया दियारा के स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने पाया कि स्कूल में पीडीएस का अनाज रखा हुआ है. स्कूल के प्रधानाध्यापक से डीएम द्वारा पूछे जाने पर बताया कि डीलर नरेश यादव द्वारा वर्षों से स्कूल के भवन का कब्जा कर पीडीएस का अनाज रखा जाता है. माना करने पर पिता व पुत्र गाली-गलौज करता है. मारपीट के डर से वह कुछ भी नहीं बोल पाते हैं. डीएम ने डीलर नरेश यादव के दुकान पर पहुंचकर लाभुकों से पूछताछ की. लाभुकों ने डीएम को बताया कि गेहूं के बदले डीलर द्वारा चावल दिया जाता है. उसमें भी वजन कम रहता है. विरोध करने पर डीलर के पुत्र द्वारा मारपीट की जाती है. डीएम ने एसडीओ सुनंदा कुमारी जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
दुकान के पंजी का नहीं किया गया था संधारित
एसडीओ ने डीलर से स्पष्टीकरण मांगा. डीलर ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. उसके बाद डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया. मालूम हो कि डीलर द्वारा मध्य विद्यालय भुड़ीया दियारा के कमरे को जबरन अतिक्रमण कर सरकारी गोदाम बना लिया गया था. वितरण पंजी को नियमित संधारित नहीं किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

