अलौली. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर थाना क्षेत्र के शुंभा पंचायत में पटाखा जलाने को लेकर विवाद हो गया, जिससे दंपती जख्मी हो गया. घटना सोमवार रात की बतायी जा रही है. शुंभा पंचायत निवासी जख्मी स्व.राघो यादव के 60 वर्षीय पुत्र मिट्ठु यादव व पत्नी मंजू देवी ने बताया कि घर में सो रहे थे. पड़ोसी द्वारा पटाखा जलाया जा रहा था. विरोध करने पर पड़ोसी गर्भू यादव एक दर्जन सहयोगियों के साथ घर में घुसकर मारपीट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

