खगड़िया. मूसलाधार बारिश से बुधवार को शहर पानी-पानी हो गया. सड़कें जगह जगह पर तालाब बन गया. शहर में सभी जगह बारिश के पानी का तेज बहाव होता रहा. सड़कों पर भारी जल-जमाव के कारण बाइक व स्कूटी जहां-तहां बंद हो गये. राहगीरों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा़. बीते मंगलवार की रात से मानसून की झमाझम बारिश से शहर की सड़कें पानी से भर गया. लगभग दो घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. पूरे दिन रुक रुक बारिश होती रही. हालांकि किसानों के चेहरे पर खुशियां लौट गयी है, वहीं लोगों को गरमी से भी राहत मिली है. लेकिन बारिश ने शहर की सूरत ही बदल दी. शहर के सभी मार्गों पर घंटों पानी लगा रहा. यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गयी. शहर थम-सा गया. बारिश के कारण सदर अस्पताल जाने वाली रास्ते में घुटने भर पानी लगा रहा. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई. शहर के इंस्पेक्टर कार्यालय से परिसदन तक घुटना भर पानी जमा हो गया. यहीं स्थिति जेएनकेटी रोड की बनी रही. पोस्ट ऑफिस रोड में नाला निर्माण हो जाने से लोगों को काफी सुविधा हुई. पहली बार बारिश में पोस्ट ऑफिस में जल जमाव नहीं हुआ. लेकिन एसडीओ रोड सहित शहर के राजेंद्र नगर में जल-जमाव बना हुआ था. लोगों को आवागमन में कठिनाई होती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

