मानसी. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रभा देवी ने मंगलवार को मानसी मटिहानी गांव एवं जालिम बाबू टोला गांव में बने बाढ़ राहत शिविर एवं सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. प्रभा देवी ने निरीक्षण करने के बाद बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच स्वयं से भोजन परोसा. प्रभा देवी ने बताया की राहत शिविर एवं सामुदायिक किचन में सुधार करने की जरूरत है ओर समय से पीड़ित परिवारों को भोजन देने की बात उपस्थित कर्मियों से की. कहा की सरकार द्वारा चलाये जा रहे सामुदायिक किचन में सामुहिक प्रयास से सफल बनाया जा सकता है. प्रभा देवी ने राहत शिविर में उपस्थित परिवारों से सामुदायिक किचन में सहयोग करने की अपील की. इधर सामाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर आजाद वक्त, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह ने बताया की सामुदायिक किचन को सदृढ़ करने को लेकर वरीय पदाधिकारी से बात किया गया. मौके पर पहुंचे खगड़िया एसडीओ धनंजय कुमार ने बाढ़ राहत शिविर का अवलोकन कर सुधार करने का निर्देश दिया. एसडीएम ने कहा की जल्द पीड़ित परिवारों को पॉलीथिन सीट दिया गया है. मौके पर उपस्थित मानसी बीडीओ राजीव कुमार, प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्याम कुमार एवं राजस्व कर्मचारी गंगा देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विभुति यादव, कक्कु कुमार, मिथुन कुमार, शिक्षक नीतीन कुमार आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

