10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण

प्रधानमंत्री आवास योजना से घर बनाने में अब इन्हें दिक्कत नहीं होगी

चौथम. अंचल कार्यालय में बुधवार को शिविर लगाकर आठ भूमिहीन परिवारों के बीच सीओ रविराज ने बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. मिनहाज अहमद भी उपस्थित थे. सीओ रविराज ने बताया कि प्रखंड के पश्चिमी बोरने पंचायत के छह भूमिहीन परिवारों व चौथम पंचायत के दो भूमिहीन परिवारों को बंदोबस्ती पर्चा दिया गया. मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. मिनहाज अहमद ने बताया कि भूमिहीन परिवारों को घर बनाने के लिए बंदोबस्ती पर्चा दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना से घर बनाने में अब इन्हें दिक्कत नहीं होगी. वहीं पश्चिमी बोरने पंचायत के मुखिया सोनी देवी ने कहा कि भूमिहीन परिवारों के लिए जमीन जरूरी है. इस दिशा में सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वैसे पात्र लाभुक भूमिहीन परिवारों जिनका प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम है. उनके लिए भी सरकारी स्तर से जमीन उपलब्ध कराई जा रही है. मौके पर प्रभारी सीआई दिनेश दास, राजस्व कर्मचारी शंभू कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel