33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगा रहे चक्कर, नहीं मिल रहे रुपये

परेशानी. शहर के अधिकांश एटीएम का गिरा है शटर, बैंक उपभोक्ता हो रहे परेशान एक ओर बैंक में कैश नहीं मिल रहा है. वहीं दूूसरी ओर एटीएम से भ्ी लोगों को निराश लौटना पड़ रहा है. इसके बावजूद लोग एटीएम का लगातार चक्कर लगा रहे हैं. खगड़िया : जिले के लोग राशि निकासी के लिए […]

परेशानी. शहर के अधिकांश एटीएम का गिरा है शटर, बैंक उपभोक्ता हो रहे परेशान

एक ओर बैंक में कैश नहीं मिल रहा है. वहीं दूूसरी ओर एटीएम से भ्ी लोगों को निराश लौटना पड़ रहा है. इसके बावजूद लोग एटीएम का लगातार चक्कर लगा रहे हैं.
खगड़िया : जिले के लोग राशि निकासी के लिए कभी बैंक तो कभी एटीएम का चक्कर लगाने को विवश हैं. बड़े खाताधारियों को तो आसानी से बैंक में राशि मिल जाती है लेकिन अन्य उपभोक्ताओं को राशि निकासी के लिए पूरे दिन बैंक में खड़ा रहना पड़ता है. इसके बावजूद 50 हजार के बदले 5 हजार रुपये का भुगतान बैंक कर्मी द्वारा किया जा रहा है. उपभोक्ताओं की जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है. जिसके कारण वे कभी बैंक तो कभी एटीएम का चक्कर लगाते फिर रहे हैं. शहर के ज्यादातर एटीएम बंद पड़े हैं. मंगलवार को ज्यादातर एटीएम से पैसा नहीं निकला. इसकी वजह से लोग भटकते रहे,
जहां एटीएम में पैसा था वहां लोगों की लंबी कतार थी. दूसरी तरफ बैंकों में भी कैश की किल्लत रही. एसबीआइ की सन्हौली शाखा, जमालपुर बाजार शाखा में खासकर पेंशनरों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी.धक्के खाकर किसी तरह काउंटर पर पहुंचे, तो बताया गया कि बड़े नोट नहीं हैं. 20 रुपये के नोट ही दिये जायेंगे. यहां भी एटीएम खाली रही. विवाह के मौसम में लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है.
एटीएम कार्ड लेकर भटकते रहे ग्राहक: लोगों की परेशानी इससे ही समझी जा सकती है कि शिरनियां के मुकेश मिश्र आसपास के अलावा आधे दर्जन से अधिक एटीएम में गये, लेकिन पैसा नहीं मिला. ज्यादातर एटीएम के शटर ही नहीं खुले थे. इसमें एसबीआइ, यूनियन बैंक समेत कई निजी बैंकों की एटीएम भी शामिल रहे. इस तरह की समस्या से केवल मुकेश ही रूबरू नहीं हुए. सैकड़ों लोग एटीएम से पैसा निकालने के लिए भटकते रहे. एटीएम में पैसा नहीं होने की समस्या कई दिनों से है.
एकमात्र एटीएम में था पैसा: जिला मुख्यालय तथा आसपास के क्षेत्र में तो अलग-अलग बैंकों की तकरीबन एक दर्जन एटीएम हैं, लेकिन ज्यादातर में पैसे खत्म या बंद रही.स्टेशन रोड के राजेन्द्र चौक के पास एक एटीएम में पैसा था, जहां लोगों की लंबी कतार थी. यह स्थिति पूरे शहर में है और कुछ चुनिंदा एटीएम में ही पैसा मिल रहे हैं. इसके विपरीत बैंकों में कैश की कमी हो गयी है.
एसबीआइ जमालपुर बाजार शाखा में पेंशनरों को झेलनी पड़ी परेशानी
एसबीआइ की जमालपुर बाजार शाखा में मंगलवार को पेंशनरों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं. बीमार और अति बुजुर्ग भुगतान के लिए घंटों लाइन में लगे रहे. वे बार-बार बैंक कर्मियों से भुगतान की गुहार लगाते रहे, लेकिन उनकी कोई सुननेवाला नहीं था. ग्राहकों का आरोप है कि पेंशनरों और बुजुर्ग उपभोक्ताओं के लिए अलग लाइन लगवायी जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया. लोग बैंक प्रबंधक के भी पास गये, लेकिन उन्होंने सीधे हाथ खड़े कर लिए. कहा कि कैश की कमी है, वे कुछ नहीं कर सकते.नतीजा यह रहा कि कई पेंशनर काउंटर के पास बैठ गये.भुगतान के लिए ग्राहकों के बीच आपस में ही कई बार कहासुनी हुई. लोग परेशान थे कि भुगतान होगा या नहीं. बैंक की तरफ से उपभोक्ताओं को यह भी नहीं बताया गया कि कैश की किल्लत कब तक दूर होगी. इसके चलते कई लोग बिना पैसा लिए ही लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें