33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संभावित बाढ़ से निबटने के लिए जिला प्रशासन तैयार

डीएम ने अधिकारियों को तैयारी दुरुस्त रखने का दिया निर्देश खगड़िया : भावित बाढ़ से निबटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में बाढ़ तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित लगभग दो दर्जन विभागों के पदाधिकारियों ने बाढ़ की तैयारी पूरी कर लेने […]

डीएम ने अधिकारियों को तैयारी दुरुस्त रखने का दिया निर्देश

खगड़िया : भावित बाढ़ से निबटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में बाढ़ तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित लगभग दो दर्जन विभागों के पदाधिकारियों ने बाढ़ की तैयारी पूरी कर लेने की जानकारी डीएम जय सिंह को देते हुए ब्योरा पेश किया. बैठक में डीएम जय सिंह 24 बिंदुओं पर विभिन्न विभागों के द्वारा की गयी तैयारी की समीक्षा की. बाढ़ प्रमंडल एक एवं दो के अभियंताओं ने एक बार फिर जिले के सभी तटबंधों को सुरक्षित बताया. उन्होंने बताया कि इस जिले में तटबंधों की लंबाई 144 किमी है.
तटबंधों की निगरानी के लिए प्रत्येक एक किमी पर चौकीदार/दफादार की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके द्वारा तटबंधों की सतत निगरानी की जा रही है. अगर बाढ़ आती है तो आम लोगों के साथ पशुओं के लिए दवा व भोजन की व्यवस्था भी कर ली गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने जहां लोगों के इलाज के लिए मेडिकल टीम का गठन करने, पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की जानकारी डीएम को दी. वहीं पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा का भंडारण कर लिये जाने की सूचना पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा बैठक में दी गयी. बाढ़ अवधी के दौरान पीड़ित लोगों के ठहरने के लिए सभी
अंचलों में जहां ऊंचे शरण स्थली का चयन कर लिया गया है. वहीं यातायात व्यवस्था के लिए सरकारी व निजी नाव भी उपलब्ध है. सभी अंचलों के सीओ ने शरण स्थल तथा नाव उपलब्ध रहने की बाते डीएम को कही. बैठक में अन्य विभाग के द्वारा भी की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक में मौजूद सभी विभागों के पदाधिकारियों ने संभावित बाढ़ से निपटने के लिए तैयारी पूर्ण कर लेने का दावा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें