खगड़िया : स्थानीय मारवाड़ी युवा मंच शाखा के तत्वावधान में एमिलि फार्माटिक्ल इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से नि: शुल्क डायबिटिज कैंप की शुरूआत रविवार से हुई. कैंप का उदघाटन डॉ. एस के पंसारी व डॉ. एके सुल्तानिया व कंपनी के अमिताभ सिन्हा ने फीता काट कर किया. डॉ. एस पंसारी ने डायबिटिज पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि सभी लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाना चाहिए. हेल्दी फुड का सेवन व नियमित व्यायाम करते रहना चाहिए. डायबिटीज के विभिन्न टाइप पर उनके द्वारा चर्चा की गयी. वहीं डा. एके सुल्तानियां ने टेंशन से दुर रहने की सलाह दी.
मंच के सचिव उज्जवल तुलस्यासन ने बुके देकर डाक्टर को सम्मानित किया. मंच संचालन प्रशांत खंडेलिया ने किया. वही कार्यक्रम संयोजक संजीव कुमार तुल्सयान ने कंपनी के डिवीजनल सेल्स मैनेजर अमिताभ सिन्हा व एरिया सेल्स मैनेजर देवकांत कुमार का स्वागत किया.
इस शिविर में सैकडों लोगों की डायबीटिज जांच ग्लूकोमीटर से की गयी तथा उन्हें चिकित्सा के लिए मुफ्त सलाह दी गयी. प्रमोद ने धन्यवाद ज्ञापन किया गया. इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष संगीता बाजोरिया, अध्यक्ष दीपक बजाज, राजेश अग्रवाल, सुनीज खंडेलिया, श्रवण खेतान, कैलाश खेडिया, सुनीज केडिया, विष्णु बजाज, डोली खेडिया, मीरा गोयनका आदि उपस्थित थे. जांच कराने आये लोगों ने मंच के इस तरह के कार्य की सराहना की.