दो प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस
चारों विधानसभा के लिए 51 प्रत्याशियों ने भरा था नामांकन पर्चा, 15 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्दखगड़िया. चारों विधानसभा के चुनावी आखाड़ा में 34 प्रत्याशी किस्मत आजमाएंगे. जिलाधिकारी नवीन कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि अलौली में नौ, खगड़िया में 13, बेलदौर में 15 तथा परबत्ता विधानसभा चुनाव के लिए 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा था. स्क्रूटनी के बाद अलौली के चार, खगड़िया के दो, बेलदौर के एक तथा परबत्ता के आठ प्रत्याशियों का नामांकन पर्चा रद्द कर दिया गया. 51 प्रत्याशियों में से 15 प्रत्याशियों का पर्चा रद्द हो गया. वैध पाए गए 36 प्रत्याशियों में से दो प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लें लिया.
डीएम ने बताया कि खगड़िया विधानसभा सीट पर से राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के प्रत्याशी पूनम देवी यादव, परबत्ता विधानसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी अर्चिता प्रकाश ने नामांकन पर्चा वापस लें लिया. डीएन ने बताया कि पांच अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू है. 10 से 17 अक्टूबर तक नामांकन लिया गया. 20 अक्टूबर को नामांकन वापस की तिथि निर्धारित थी. प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया.किस विधानसभा में कितने हैं प्रत्याशी
विधानसभा का नाम—————————-प्रत्याशियों की संख्याअलौली——————————————05
खगड़िया—————————————-10बेलदौर——————————————14
परबतता—————————————–0511 लाख 66 हजार 577 मतदाता करेंगे मतदान
विधानसभा क्षेत्र————————–मतदाताओं की संख्या
अलौली———————————-266465खगड़िया——————————–260734
बेलदौर———————————-323277परबत्ता———————————-316094
मतदान कर्मियों को बाजार समिति से किया जायेगा डिस्पैच
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि कृषि बाजार समिति के प्रांगण से मतदान कर्मियों को चारों विधानसभा के लिए डिस्पैच किया जायेगा. उन्होंने बताया कि चार नवंबर को मतदान दलों का डिस्पैच व 05 नवंबर ईवीएम दलों का डिस्पैच किया जायेगा. डीएम ने बताया कि 24 अक्टूबर को ईवीएम/वीवी पैट का द्वितीय रेंडमाईजेशन किया जायेगा. डीएम ने बताया कि मतदान व मतगणना के लिए प्रर्याप्त कार्मिक उपलब्ध हैं. चुनाव कराने के लिए मतदान कर्मियों को कैलेंडर तैयार कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. तीन स्थानों पर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 06 नवंबर को सुबह 07 बजे शाम 06 बजे तक मतदान होगा.खगड़िया में 01 हजार पुरुष पर 894 है लड़कियां
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि वर्तमान में सत प्रतिशत मतदाता सूची फोटो से आच्छादित है. ईपिक शत-शतिशत है. जिले का सेक्स रेसियो 894 है. उन्होंने कहा कि किसी मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है या उसमें किसी प्रकार की त्रुटि है, तो वह आयोग द्वारा निर्धारित 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र दिखाकर भी मतदान कर सकते हैं.
12 मान्य पहचान पत्रों से मतदाता कर सकते हैं मतदान
मतदाता पहचान पत्रपासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंसआधार कार्ड
पैन कार्डकेंद्रीय या राज्य सरकार के किसी विभाग/ सार्वजनिक उपक्रम द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र
बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुकराष्ट्रीयकृत बैंक का क्रेडिट कार्ड जिसमें फोटो हो
मनरेगा जॉब कार्डस्वास्थ्य बीमा, स्मार्ट कार्ड, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड
यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्डएनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड
117 बदमाशों के विरुद्ध की गयी सीसीए की कार्रवाई: एसपी
एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त व्यवस्था में चुनाव कराने के लिए 117 बदमाशों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि कुछ बदमाशों को जिला बदर व थाना बदर किया गया. उन्होंने बताया कि निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा का पालन कराने के लिए प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सेक्टर, फ्लाइंग स्क्वाड टीम, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी का गठन किया गया है. चारों विधानसभा को 151 सेक्टर बनाया गया है. विधि व्यवस्था संधारण के लिए 16 चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है. प्रत्येक चेक पोस्ट पर आठ घंटे के निर्धारित समय के अनुरूप तीन पालियों में 48 एसएसटी प्रतिनियुक्त की गयी है. जो 27×7 ड्यूटी पर तैनात हैं. इसके अतिरिक्त 21 जगहों पर बॉर्डर सिलिंग किया गया है. 20 चेक पोस्ट बनाया गया है. दियारा गश्ती के लिए 38 जगहों को चिन्हित किया गया है. उन्होंने बताया कि मतदाताओं के बीच भयमुक्त वातावरण बनाने, असामाजिक तत्वों का निगरानी करने, विधि व्यवस्था का संधारण करने के लिए अर्धसैनिक बल को तैनात किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

