कोढ़ा प्रखंड के मंगदमपुर पंचायत के ग्राम झिटकिया में महिला संवाद जागरूकता वाहन का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर विधायक कविता पासवान ने स्वयं उपस्थित होकर वाहन टीम का अभिनंदन किया. यह जागरूकता वाहन महिला की उन्नति, बिहार की प्रगति”” के संदेश के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत चलाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. विधायक कविता पासवान ने मौके पर मौजूद जीविका दीदियों और वाहन टीम के सदस्यों से मुलाकात की और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की. इनमें प्रमुख रूप से महिला उद्यमिता योजना, नारी शक्ति योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य महिलाओं को केवल जागरूक करना ही नहीं, बल्कि उन्हें सशक्त बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाना है. उन्होंने जीविका दीदियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ये महिलाएं ग्रामीण परिवर्तन की अग्रदूत हैं. इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, जीविका समूह की सदस्याएं, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है