इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के गौशाला राम सभा निवासी 45 वर्षीय शकुंतला देवी को संध्या एक जहरीले सांप ने डस लिया. आनन फानन में पति आनंदी महलदार पत्नी शकुंतला देवी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में शकुंतला देवी की मौत हो गयी. मौत होने पर परिवार वालों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिवार वालों का आरोप था कि सदर अस्पताल में इलाज करने में लापरवाही बरती गयी. जिस कारण से शकुंतला देवी की मौत हो गयी. आक्रोशित परिजनों को देखकर इधर अस्पताल के इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक और कर्मी अस्पताल छोड़कर गायब हो गये. मृतक शकुंतला देवी के पति आनंदी महलदार ने बताया कि शाम को पत्नी घर में ट्यूबेल के पास बर्तन धो रही थी. तभी एक सांप निकल कर आया और उन्हें डस लिया. जब पत्नी को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे तो उनका इलाज शुरू किया गया. उनके बाद उन्हें स्थिति खराब का हवाला देकर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जब मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो वहां पर बताया गया कि यहां पर सांप दंश मामला का इलाज ही नहीं होता है. इनका इलाज सदर अस्पताल में ही किया जाता है. यह बात जानकर तुरंत फिर पत्नी शकुंतला को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन यहां पर डॉक्टर ने उन्हें नहीं देखा. बल्कि यहां पर नर्सिंग स्टाफ के रूप में काम कर रहे हैं नौसिखिए ने उनका इलाज किया. जबकि डॉक्टर उन्हें देखने तक नहीं आये. इलाज के अभाव में पत्नी शकुंतला की मौत हो गई. इधर महिला की मौत के बाद पूरा परिवार आक्रोशित हो गया, और सदर अस्पताल में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित भीड़ को देखते हुए अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ सभी अस्पताल को छोड़कर वहां से गायब हो गये. इधर जैसे ही सूचना नगर थाना पुलिस को मिली नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

