कटिहार मौसम के बदलते तेवर ने आग बरपा रही गर्मी से लोगों को एकदम से राहत पहुंचाया. शुक्रवार की सुबह से ही रह रह कर बारिश कभी बादल तो कभी धूप और दोपहर हुई रिमझिम बारिश के बाद पूरे मौसम का तापमान सात डिग्री नीचे गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसके साथ ही लोगों को गर्मी से पूरी तरह से निजात मिली. थोड़ी हवा के साथ हुई बारिश ने पुरे मौसम को ठंडक में तब्दील कर दिया. हालांकि सुबह से कभी धूप तो कभी आसमान में बादल छाने का सिलसिला जारी रहा. गुरुवार से ही मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. बारिश होने के साथ ही टेंपरेचर में सीधे पिछले दिन से सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की माने तो आगे अभी कई दिन तक मौसम का हाल यूं ही बना रहेगा. तापमान थोड़ी ऊपर नीचे होती रहेगी. पूरे बिहार में मौसम के तेवर बदल गए हैं. कई जगह तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद लोगों ने काफी राहत के साथ ली है. खासकर के धान मखाना की खेती करने वाले किसान ऐसे मौसम से राहत महसूस कर रहे है. बारिश से सड़क पर जलजमाव व कीचड़ से शहरवासियों की बढ़ी परेशानी एक तरफ जहां बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ बारिश से सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ से शहरवासियों को और परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. शहर के कई जगह नाला का निर्माण होने के कारण बारिश के बाद लोगों का चलना सड़क पर मुश्किल हो गया. ज्यादा बारिश से शहर का बिनोदपुर, अड़गड़ा चौक आदि सड़कों पर जलजमाव की स्थिति भी बन जाती है. जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. शहर के न्यू मार्केट सड़क में कीचड़ से लोगों का आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

