बलिया बेलौन बलिया बेलौन पंचायत के ढांगी गांव में शनिवार की देर रात अचानक आग लगने से सुमित कुमार दास का आवासीय घर सहित मवेशी का घर जल कर राख हो गाया. पीड़ित परिवार ने बताया की बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक आग पर काबू पाया जाता. तब तक सभी सामान जलकर राख हो गया. घर में रखा बर्तन, कपडा, अनाज, फर्नीचर आदि सामान जल कर राख हो गया है. मवेशी घर में आग लगने से एक गाय झुलस गयी है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. अग्निकांड की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया मेराज आलम पीडित परिवार से मिलकर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन देते हुए इसकी सूचना सीओ मयंक आषुतोष आनंद को देकर तत्काल राहत सामग्री देने की मांग की है. साथ ही आपदा विभाग से सहयोग राशि देने की मांग की है. अग्निकांड की लिखित सूचना बलिया बेलौन थाना में दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है