समेली पोठिया थाना क्षेत्र के शब्दा पंचायत के वार्ड संख्या 13 व पोठिया पंचायत के वार्ड संख्या 11 के करीब दर्जन भर महिलाओं के नाम पर फर्जी तरीके से माइक्रोफाइनेंस बैंक, बंधन बैंक, समस्ता, एलएनटी आदि निजी बैंक से करीब 20 लाख रुपया उठवा कर ठगी की गयी है. पीड़ित महिलाओं ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन पोठिया थाना में देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. थाना में दिये आवेदन में कहा हम सभी महिलाओं के द्वारा माइक्रोफाइनेंस बैंक, बंधन बैंक, ग्रामीण कोटा, समस्ता, मिथुन एवं एलएनटी आदि अन्य बैंकों से एजेंट राजेश यादव उर्फ गुड्डू, ग्राम शब्दा, थाना पोठिया, जिला कटिहार निवासी लगभग 20 लाख रुपए देकर फरार गया है. हमलोग अशिक्षित हैं तथा मेहनत मजदूरी कर किसी प्रकार जीविका चलाती हूं. हमलोगों से राजेश यादव ने आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, पासबुक एवं मेरे पति का वोटर आईडी कार्ड एवं फोटो लिया कि लोन पास करा देंगे. एजेंट के द्वारा हमी लोगों के पासबुक से कुल रुपए उठाकर दस हजार, 15 हजार रुपए देकर शेष राशि अपने पास रख लिया. अब निजी बैंक कर्मी हमलोगों के ऊपर राशि के लिए दबाव बना रहा है. जबकि हमलोग रुपया नहीं लिए हैं. कहा, बैंक कर्मी के दबाव से हमलोग आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं. वर्तमान में पता चलने पर अररिया जिला के रानीगंज थाना अंतर्गत हांसा लक्ष्मीपुर में दोनों पति-पत्नी रह रहे है. तब हमलोग 10 जून को वहां पहुंचे तो उनकी पत्नी उल्टे गाली गलौज करने लगी. आवेदन में महिलाओं ने आरोप लगाया है कि हम सभी दीदी का पासबुक उसी के पास है. पहले भी वही सभी दीदी का ग्रुप चल रहा था. बैंक स्टाफ के मिली भगत से बिना घर द्वार देखे ऋण पास करने का आरोप लगाया है. आवेदन में सुखो देवी, मीना देवी, नन्हकी देवी, रेशमा कुमारी, कांता देवी, अंजू देवी, क्रांति देवी, लवली देवी, बबली देवी, ऋतु देवी, रेणु देवी, सीता देवी, रेवती देवी, शिलन देवी आदि का हस्ताक्षर शामिल है. कहते हैं थानाध्यक्ष मामले में पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

