कटिहार आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन द्वारका सेक्टर 13 नई दिल्ली स्थित भारतीय अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान में आयोजित किया गया. उल्लेखनीय है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के कटिहार, मनिहारी, बरारी, कोढ़ा, कदवा, प्राणपुर और बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से एक-एक बीएलओ का चयन जिला निर्वाचन पदाधिकारी की कमिटी के द्वारा किया गया था. उन चयनित उन बीएलओ में कटिहार से नवनीत कुंवर, प्राणपुर से पंकज कुमार, कदवा से निरंजन कुमार, बरारी से कुमार गौरव, मनिहारी से विजय कुमार वर्मा, कोढ़ा स नुमान अली तथा बलरामपुर से वीरेंद्र कुमार यादव का चयन किया गया था, जो दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त कर कटिहार वापस लौट चुके है. दिल्ली से लौटने के बाद बीएलओ नवनीत कुंवर ने शनिवार को बताया कि कटिहार जिले से चयनित बीएलओ को विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर एएलएमटी के रूप में प्रशिक्षण दिया गया है, जो वापस कटिहार आकर कटिहार जिले के सभी विधानसभाओं के सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को प्रशिक्षित करेंगे और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एक अहम भूमिका का भी निर्वहन करेंगे. उन्होंने बताया कि दिल्ली में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने किया था. उन्होंने कटिहार जिले के सभी सातों विधानसभा से चयनित एक-एक मतदान स्तरीय केंद्र पदाधिकारी सहित दिल्ली, हरियाणा और बिहार के कुल 371 पर्यवेक्षी पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान स्तरीय केंद्र पदाधिकारी भारतीय लोकतंत्र की बुनियादी इकाई है. जिनकी भूमिका मतदाता पंजीकरण से लेकर घर-घर सत्यापन तक अत्यंत ही महत्वपूर्ण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है