– अफवाह व सोशल मीडिया पर पुलिस की है पैनी नजर कटिहार ईद उल अजहा बकरीद जिले में शांति सोहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को अडिग है. जिला पुलिस-प्रशासन ने पूरी कर ली है. एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर जिले के तकरीबन सभी थानों में संबंधित क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, वार्ड काउंसलर, बुद्धिजीवी एवं गणमान्य व्यक्ति के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित कर क्षेत्र में शांति भाईचारा व सोहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील किया . डीएम व एसपी के निर्देश पर सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को तैनात किया गया है.मस्जिद एवं ईदगाह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. पुलिस पदाधिकारियों की नजर सोशल मीडिया पर बनी रहेगी ताकि लोग किसी प्रकार का आपत्तिजनक धार्मिक कमेंट व पोस्ट न करें. अगर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट व कमेंट के साथ साथ अफवाह फैलाता है तो उसकी खैर नहीं,वो जेल जाने को तैयार रहें. इसके साथ-साथ कुर्बानी खुले स्थानों में नहीं की जायेगी. कुर्बानी ढक कर करने का निर्देश जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है