11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीड़िता ने घर से निकाले जाने पर एसपी से लगायी न्याय की गुहार

पीड़िता ने घर से निकाले जाने पर एसपी से लगायी न्याय की गुहार

– पुत्र नहीं होने पर ससुराल वालों ने घर से निकाला कटिहार बेटे की चाह को जब पत्नी ने पूरा नहीं कर पायी तो पति ने उन्हें दहेज को लेकर प्रताड़ित करते हुए उन्हें घर से निकाल दिया. अपने पति व अपने सास, ससुर, ननद से प्रताड़ित होकर पत्नी 27 वर्षीय आजमनगर थाना के इमामनगर की निवासी गुलजारी खातून एसपी से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची. अपने साथ चार छोटे-छोटे बच्चों को लेकर गुलजारी खातून एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी शादी आठ साल पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जाफरगंज निवासी राहिल खान पिता शरीफ खान से हुई थी. शादी के बाद वैवाहिक जीवन बड़ा ही सुख में चल रहा था. उसके बाद मुझे तीन संताने हुई. जिसमें दो पुत्री एक पुत्र है. लेकिन मेरे पति को और पुत्र चाहिए था. लेकिन जब मैं फिर से गर्भवती हुई तो मैंने दो जुड़वा पुत्री को जन्म दिया. जो मेरे पति और ससुराल वाले को नागवारा गुजरा. आर्थिक स्थिति को देखते हुए परिवार वालों ने एक पुत्री को किसी को भरण पोषण के लिए दूसरे को दे दिया. लेकिन उनके बात से ही पूरे ससुराल वाले पति और सास, ससुर, ननद सभी दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे. पीड़ित गुलजारी खातून ने बताया कि यह पूरा प्रताड़ना पुत्र को लेकर किया जा रहा है. पिछले सात महीने से ससुराल वालों ने मुझे और मेरे बच्चे को घर से निकाल दिया है. अब पति दूसरी शादी करना चाहता है. इस मामले को लेकर पीड़ित गुलजारी खातून ने स्थानीय थाना के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी को आवेदन सौंप कर न्याया की गुहार लगायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel