कटिहार अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ का बुधवार को लगातार छठे दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा. संघ के मुख्य संरक्षक विकास सिंह ने कहा की अब तक एंबुलेंस कर्मचारी की मांगों को लेकर सरकार का कोई कदम नहीं उठाना असंवेदनशील है. एंबुलेंस कर्मचारी के समर्थन में पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह ने कहा की कर्मचारियों की मांग जायज है. सरकार को इस पर ध्यान देनी चाहिए. मृतक टेक्नीशियन को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष दुख जताते हुए कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्व धीरज के परिजनों को 50 लाख मुआवजा एवं परिवार की एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की. धरना स्थल पर कर्मचारियों के हौसला अफजाई करने के लिए एनडीए के नेता जदयू के जिला महासचिव सुनील कुमार सिंह बौआ, करणी सेना जिला अध्यक्ष सत्यम समदर्शी, पूरन महतो, मोहनलाल सिंह, ई रिक्शा चालक संघ के नेता अजय सिंह, विक्रम सिंह, अनेक पासवान, राजीव रंजन, मोहनलाल सिंह, हरेंद्र मिश्रा, लालमोहन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

