20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्तमान समय में अनेक बदलाव से गुजर रहा डाक विभाग

वर्तमान समय में अनेक बदलाव से गुजर रहा डाक विभाग

– समय में सेवाओं में बदलाव कर गुणवत्ता को बना सकते हैं बेहतर कटिहार राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी कटिहार प्रमंडल का तीसरा द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. जिसमें कटिहार तथा किशनगंज जिले के सभी ग्रुप सी संवर्ग के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. उदघाटन फेडरेशन ऑफ नेशनल पोस्टल ऑगेनाइजेशन के सचिव जनरल सह राष्ट्रीय कर्मचारी संघ ग्रुप सी के जनरल सचिव शिवाजी काशीरेड्डी, संघ के बिहार पमंडलीय सचिव प्रेरित कुमार, कटिहार डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक संजीत कुमार भगत व अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया. सेक्रेटरी जनरल ने कहा कि वर्तमान समय में डाक विभाग अनेक बदलाव से गुजर रहा है जो समय की मांग है. बदलते समय में अपनी अपनी सेवाओं में बदलाव कर अपनी गुणवत्ता को और बेहतर बना सकते हैं. उन्होंने फेडरेशन एवं राष्ट्रीय संघ द्वारा किये गये कार्यों का विस्तार से विवरण उपस्थित अतिथियों एवं कर्मचारियों के समक्ष प्रस्तुत किया तथा कहा कि एफएनपीओ व राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ सदव कर्मचारियों के हितों के लिए हर स्तर पर तत्पर रहती है. उन्होंने सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों को आवश्यकता पड़ने पर डाक निदेशालय में उठाने एवं उनके समाधान का भी आश्वासन दिया. अगले सत्र के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें राजेश कुमार मेहता को अध्यक्ष, राजकुमार सिंह को सचिव, चंदन कुमार रजक कोषाध्यक्ष, निर्वाचित किये गये. कार्यक्रम को सहायक डाक अधीक्षक संजीव कुमार चौधरी, डाक निरीक्षक मनोहर कुमार, डाकपाल गौतम दत्ता, अन्य अतिथियों ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन अफाक आलम ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel