प्राणपुर प्राणपुर पंचायत के वार्ड संख्या दस नाथनगर नया टोला गांव में विवादित सड़क को लेकर आरओ ने स्थलीय निरीक्षण किया. पंचायत के वार्ड संख्या दस नाथनगर नया टोला गांव में स्थलीय निरीक्षण करते हुए अंचल राजस्व पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण सड़क को लेकर दो पक्षों के बीच काफी लंबे समय से विवाद है. जिसको लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार के साथ दोनों पक्ष के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

