आजमनगर शीतलमनी पंचायत के धमाईकॉल-गझोट सड़क पर शंभू नाथ राय के घर के समीप बनने वाली पुलिया का शिलान्यास विधायक निशा सिंह ने गुरुवार को किया. लगभग 15 लाख से बनने वाली यह पुलिया क्षेत्रीय लोगों के लिए आवागमन की सुविधा को सुलभ बनायेगी. वर्ष 2017 में भीषण बाढ़ के कारण पुलिया टूट गयी थी. पुलिया का निर्माण कार्य नहीं कराया. आवागमन को लेकर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. कई बार ग्रामीणों के मांग करने के बावजूद इस पुलिया निर्माण कार्य को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा था. विधायक निशा सिंह ने 8 साल बाद पुलिया निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं. मौके पर सिफत दास, बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष नंदलाल पाल, मनोज भगत, जगेस साह महामंत्री, महावीर सिंह, राजेंद्र भगत उपाध्यक्ष, दिलीप दास पंचायत अध्यक्ष, सीपत दास पूर्व पंचायत अध्यक्ष, पंकज शर्मा, शंभू नाथ राय, आशिक राय, लक्ष्मी शर्मा, अमित सिंह, तुलसी शर्मा, अमित राय, कुंवर ठाकुर आदि उपस्थिति रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है