कोढ़ा भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के पावन अवसर पर कोढ़ा नगर पंचायत पूरी तरह भगवामय हो गया. नगर की हर गली, चौराहा, मंदिर व सार्वजनिक स्थल भगवा झंडों से पट गया है. हर ओर जय श्रीराम के जयकारे गूंज रहे हैं. नगर में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास का अनुपम संगम देखने को मिल रहा है. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में इस अवसर पर शनिवार को एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जो ऐतिहासिक बन गयी. शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. नगर के हर वर्ग और समुदाय के लोग इस आयोजन का हिस्सा बने. जिससे सामाजिक एकता और धार्मिक सौहार्द का सशक्त संदेश गया. शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां सजाई गयी. जिनमें भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी समेत रामायण के प्रमुख प्रसंगों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया. रथ पर सजे भगवान श्रीराम की झांकी को देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे. शोभायात्रा के साथ-साथ भजन मंडलियों द्वारा हरे राम भजन और ढोल-नगाड़ों की थाप ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया. विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष तथा बजरंग दल अध्यक्ष रवि चौधरी ने नगरवासियों को संबोधित करते हुए कहा, रामनवमी केवल एक पर्व नहीं, हमारी संस्कृति और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारने का अवसर है. इस शोभायात्रा में नगरवासियों की सहभागिता ने यह साबित कर दिया है कि हमारी आस्था अटूट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है