बरारी प्रखंड के बरेटा पंचायत के वार्ड 18 सेमापुर रेलवे स्टेशन रोड में चाय पान की दुकान कर परिवार का भरण पोषण करने वाले सुभाशीष दास, माता गुड़िया दास की पुत्री केबी झा कॉलेज की छात्रा स्नेहा कुमारी ने पूरे जिला में कॉमर्स में 457 अंक प्राप्त कर सेकेंड टॉपर बनी है. स्नेहा ने कहा कि माता पिता की मेहनत छोटी सी दुकान एवं कटिहार मधेपुरा में नाना महेश मंडल व नानी पारो देवी का सहयोग से इस मुकाम तक पहुंची. स्नेहा बैंकिंग में आगे बढ़ना चाहती है. पिता-माता ने मिठाई खिलाकर बच्ची को आशीष दिया. श्रेय स्कॉटिस आईडियल पब्लिक स्कूल बरेटा की प्रिंसपल कल्याणी सिंह ने एलकेजी से दसवीं तक की पढ़ाई निःशुल्क कराया. जो हमेशा याद रहेगा. टॉप करने पर स्नेहा को स्कूल में सम्मानित भी किया. मुखिया प्रतिनिधि जोहैर आलम, बकरुदीन अंसारी, भाजपा नेत्री शांति जयसवाल, संजय सिंह, अखिलेश सिंह, अजय सिंह, प्रेम प्रकाश गुप्ता, देवेन्द्र प्रसाद यादव ने स्नेहा को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

