बलिया बेलौन श्रावणी पूर्णिमा को ले बाबा गोरखनाथ धाम में बोलबम कांवरियों की सुविधा व शांति व्यवस्था बनाते रखने के लिए डीएम व एसपी के निर्देशानुसार एसडीओ दीक्षित श्र्वेतम के द्वारा 50 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर परिसर में भ्रमणशील दंडाधिकारी के तौर पर अजय कुमार चन्द्र, बबीता कुमारी, हरेराम साहू, मंदिर परिसर के मुख्यद्वार पर धनेश्वर कुमार, अलका आर्या, निवेदिता कुमारी, किरण कुमारी, मंदिर परिसर के दक्षिण द्वारा पर राजेश कुमार, ममता देवी, अंजली कुमारी, उत्तर छोड़ पर सुधीर कुमार, चंदा कुमारी, सोनाली राज, मंदिर स्थित स्नान घाट पर राधाकृष्णन, पुनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, मंदिर के मुख्य द्वार पर प्रमोद कुमार, भोला सिंह, मंदिर के गर्भगृह के अंदर आलोक कुमार, पुअनि मौसम, महाराज स्थान नारायणपुर में राजा कुमार, राजा मोहन राय, नारायणपुर शर्मा टोली के पास मिथुन कुमार, सुलभ शौचालय में सीढ़ी के पास चंदन कुमार, राजनिती बैजनाथ, विनोद कुमार, मुख्य द्वार से मोड़ तक भ्रमणशील रोहित कुमार, लक्ष्मी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय गोरखपुर में संजीव कुमार सिंह, जोनसन बरूआ, केशबपुर रोड स्थित ईंट भट्ठा के पास दिनेश कुमार दास, रोहित पासवान, धर्मशाला नारायणपुर चौक बेरियर में विद्यानंद प्रकाश, राजनेता कुमार, नारायणपुर रेलवे गेट में हिमांशु शेखर, भागीरथ, हुराहाजरा बेरियर में शेलेंदर प्रसाद, अरूण कुमार सिंह, गोरखनाथ काली मंदिर में राजेश कुमार सिंह, अमृता कुमारी, विद्यासागर प्रसाद, घोरदह हाट में अमित कुमार, गोविंदपुर में अफजल, सालमारी कालेज मोड़ में इन्द्रजीत यादव, आजमनगर रेलवे स्टेशन में विनोदानंद प्रसाद, सालमारी स्टेशन में अजय कुमार, सालमारी धर्मशाला में अनसार अनवर, भवानीपुर स्टेशन में सदानंद मंडल, सालमारी मजार रोड बेरियर में राजकुमार महतो, घोडदह हाट में अमित कुमार, सिकन्दर प्रसाद, गोविंदपुर में अफजल आलम, जितेन्द्र कुमार साह, आजमनगर रेलवे स्टेशन में विनोदानंद प्रसाद, सालमारी स्टेशन में सदानंद मंडल, सालमारी धर्मशाला में इंद्रजीत यादव, मुकुरिया रेलवे स्टेशन में मोमताज अहमद, भवानीपुर स्टेशन में विनोदानंद मंडल, सालमारी बाजार में रूपेश कुमार, गुठेली झोआ में सुधांशु मोसेस, छठ घाट सालमारी में मुकेश प्रसाद, ठाकुर बाड़ी सालमारी में अभिषेक प्रदीप सहित अन्य जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिलस बल तैनात किये गये हैं. पदाधिकारीयों की ड्यूटी प्रथम पाली में सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक की है. द्वितीय पाली में अन्य पदाधिकारी की ड्यूटी संध्या पांच बजे से प्रातः पांच बजे तक की है. दंडाधिकारी व पुलिस बल को 10 अगस्त तक अपने गंतव्य पर उपस्थित रहे कर विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे. साथ ही सभी पदाधिकारियों एवं थाना अध्यक्ष को इस अवसर पर अपने अपने क्षेत्र अन्तर्गत भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था सूरक्षा व्यवस्था संधारण करने की जिम्मेदारी दी गयी है. अनुमंडल के सभी बीडीओ को विधि व्यवस्था का प्रभार देते आवश्यक दिशा निर्देश देने की जिम्मेदारी के साथ किसी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर अपने स्तर से समुचित कार्रवाई करने की जिम्मेदारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

