डंडखोरा थाना अंतर्गत छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. डंडखोरा प्रभारी अध्यक्ष अमलेंदु सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि बारसोई कटिहार पैसेंजर गाड़ी से विदेशी शराब का खेप तस्कर लेकर आने वाले है. वही सत्यापन को लेकर हॉस्पिटल रोड के पहुंचने पर तस्करों के द्वारा पुलिस की वाहन देखकर भागने लगा. पुलिस बल के द्वारा एक तस्करों को पकड़ लिया. उसके बैग की तलाशी लेने पर बरामद हुआ 9.5 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. उन्होंने कहा 34 वर्षीय राजू कुमार चौहान पिता संग्राम चौहान साकिन मदरसा साबुनिया थाना कासिमाबाद जिला गाज़ीपुर युपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस मौके कई पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

