18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगैर लाइसेंस संचालित नर्सिंग होम का मामला बैठक में उठा

बगैर लाइसेंस संचालित नर्सिंग होम का मामला बैठक में उठा

– विभिन्न पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों की दुर्दशा पर गंभीर चिंता जतायी कोढ़ा प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. यह पहली बार था, जब बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में इस समिति की बैठक हुई. संचालन बीडीओ राजकुमार पंडित ने किया. विभिन्न पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों की दुर्दशा पर गंभीर चिंता व्यक्त की गयी. कई शौचालय बंद पड़े हैं या कचरे के ढेर में तब्दील हो चुके है. अध्यक्ष ने जिम्मेदार विभाग को जल्द सुधारात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता की कमी और मजदूरी भुगतान में देरी को लेकर सदस्यों ने तीखी आलोचना की. बीस सूत्री अध्यक्ष ने संबंधित पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिया. प्रखंड में बगैर लाइसेंस संचालित हो रहे नर्सिंग होम को लेकर भी बैठक में सवाल उठे. इसपर अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया और कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया. विद्यालयों में मिड-डे मील की गुणवत्ता, शैक्षणिक स्तर की गिरावट, स्कूलों तक पहुंचने वाले खराब रास्तों को लेकर भी चिंता व्यक्त की गयी. बीससूत्री अध्यक्ष ने शिक्षा विभाग से समस्याओं के शीघ्र समाधान की योजना मांगी. पैक्स द्वारा खाद-बीज और अनाज वितरण में पारदर्शिता की कमी को लेकर भी सवाल उठे. किसानों को समय पर खाद और बीज नहीं मिल पाने की शिकायत सामने आयी. उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार कुशवाहा, प्रभारी सीओ अंशु कुमार, बीपीआरओ प्रियंका कुमारी, बीएओ नवीन कुमार, कोढ़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, रौतारा थाना प्रभारी सोनू कुमार, भोला झा, अमित कुमार, सोना मोनी हेम्ब्रम, शंकर प्रसाद मेहता, अरुण कुमार भगत, अवधेश राय, रविंद्र कुमार सिंह, अबेदुल रहमान, सुनिता देवी, दीपक मंडल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel