कुरसेला. थाना क्षेत्र के मधेली रेल अंडरपास ढाला के समीप मंगलवार के अल सुबह छह बजे के करीब कुआं खोदने वाले युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोली युवक के दाहिने पसली में लगी थी. गोली मारने वाला बदमाश दो की संख्या में था. युवक को गोली मारने के बाद बदमाश भाग निकला. गोली से घायल युवक किसी तरह बाइक चला कर समीप का सीएचसी समेली पहुंचा. सीएचसी पहुंच कर युवक बाइक छोड़ कर गिर पड़ा. मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने युवक को सीएचसी के अंदर ले जाकर उपचार किया. उपचार बाद घायल युवक को विशेष चिकित्सा के लिये हायर सेंटर कटिहार रेफर कर दिया. चिकित्सकों द्वारा युवक के पसली में फंसे गोली को बाहर नहीं निकाला जा सका. बताया गया कि हायर सेंटर में ऑपरेशन कर युवक के पसली में फंसे गोली को बाहर निकाला जा सकेगा. घायल युवक विकास पंडित (30) पिता सियाराम पंडित समेली विष्णीचक चांदपुर का निवासी बताया गया है. जानकारी अनुसार युवक को सुबह किसी व्यक्ति ने फोन कर कुआं खोदने के लिए अग्रिम राशि लेने के लिए मधेली रेल ढाला के समीप बुलाया था. मधेली रेल ढाला पर पहुंचते ही युवक का नाम पूछ कर गोली मार दी गयी. घटित घटना से युवक के निकट परिजन के बीच कोहराम मच गया. परिजन भाग कर समेली सीएचसी पहुंचे. समेली सीएचसी के चिकित्सक ने बताया कि युवक की स्थिति खतरे से बाहर है. गोली कांड की जानकारी पर कुरसेला बरारी थाना के पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर पड़ताल करने में जुटे थे. घटना की वजह के पीछे युवक की दूसरी शादी करना बताया गया है. समेली विष्णी चक चांदपुर गांव में हर तरफ युवक को गोली मारने की चर्चा हो रही थी. युवक कुआं खोदने व वाहन चालक का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता है.
पत्नी व बच्चे रहते दूसरी शादी करने का विवाद
जानकारी के अनुसार युवक विकास पंडित का तकरीबन दस वर्ष पूर्व पूर्णिया जिले के विजय बनकट्टा गांव में ललिता देवी के साथ विवाह हुआ था. शादी के दाम्पत्य जीवन में इस दंपति को एक लड़का व दो लड़की हुई. ललिता पति के घर विष्णीचक चांदपुर में बच्चों के साथ रहती थी. विगत दो वर्षों में ससुराल में कतिपय विवाद को लेकर वह माइके में रहने लगी थी. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पंचायती के बाद ललिता ससुराल में रहने को तैयार नहीं हुई. उसके बाद विकास पंडित ने दो माह पूर्व शादीशुदा महिला रीता देवी से प्रेम विवाह कर पत्नी बना कर घर ले आया. इस महिला को इनका पति छोड़ चुका था. इनके साथ पांच वर्ष की लड़की भी थी. बावजूद विकास पंडित ने इससे दूसरा विवाह कर लिया. परिजनों ने बताया कि पहले पत्नी के बच्चे को विकास ने विष्णीचक चांदपुर लाकर रखा था. दूसरी शादी करने के बाद बच्चों का मामा आकर उन सबों को ननिहाल लेकर गये.
पहली पत्नी के परिजन पर गोली चलाने की जतायी आशंका
दूसरी पत्नी ने पहली पत्नी के भाई व बहनोई पर पति को गोली मारने की आशंका जतायी है. दूसरी पत्नी रीता देवी ने बताया कि पति के पहली पत्नी के भाई व बहनोई ने गोली मारी होगी. हालांकि घायल विकास पंडित ने गोली मारने वाले किसी का नाम नहीं बताया था. गांव के लोग दबी जुबान से युवक को गोली मारने के पीछे युवक की दूसरी शादी करना बताया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

