बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई प्रांगण में स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को लैंप लाइटिंग एंड ओथ टेकिंग समारोह का आयोजन किया गया. शुभारंभ अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एमए उस्मानी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव नयन प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रचार्या दासी कुमारी, डॉ प्रेम कुमार, सुरभि सुमन, अस्पताल प्रबंधक सद्दाम हुसैन शामिल रहे. मौके पर बारी-बारी से एएनएम सत्र 2024–26 के प्रथम वर्ष की कुल 51 छात्राओं को लेम्प लाइटिंग एवं कैपिंग दिया गया. इस दौरान इंस्टिट्यूट की प्राचार्या ने सभी एएनएम छात्राओं को मानव सेवा, दृढता, कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण भाव का शपथ दिलायी. मौके पर सभी छात्राओं ने शपथ ली की वें सभी निःस्वार्थ भाव से बगैर किसी भेदभाव के मरीजों का सेवा करेंगी. कार्यक्रम के दौरान चंदन कुमार झा, इम्तियाज़ आलम, नोएद मलिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

