24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियमित बिजली आपूर्ति में अविलंब सुधार हो: चैंबर

अनियमित बिजली आपूर्ति में अविलंब सुधार हो: चैंबर

– कल-कारखानों में घंटों काम ठप होने से उत्पादन पर पड़ रहा है असर कटिहार नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कटिहार के विद्युत कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर अनियमित बिजली आपूर्ति में अविलंब सुधार की मांग की है. चैम्बर अध्यक्ष सह विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के निर्देश पर लिखे गए पत्र की जानकारी देते हुए महासचिव भुवन अग्रवाल ने कहा है कि बिना किसी पूर्व सूचना के विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति बंद कर देने से कल-कारखानों में घंटों काम ठप हो जाता है. जिससे उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. साथ ही, कल-कारखानों में काम करने वाले दैनिक मजदूरों की भी मजदूरी मारी जाती है. जिससे मजदूरों के परिजनों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाती है. बिजली आपूर्ति बंद करने से पूर्व उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी देने की मांग की गयी है. ताकि उपभोक्ता समय रहते वैकल्पिक व्यवस्था कर सके. पत्र में कहा गया कि लोड शेडिंग के नाम पर विभाग की ओर से घंटों बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है. घंटों बाद बिजली आपूर्ति जब चालू की जाती है तो उसके बाद मेंटेनेंस के नाम पर पुन: बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है. इतना ही नहीं, मेंटेनेंस कार्य की किसी भी तरह की देखरेख वरीय पदाधिकारी द्वारा नहीं करने से निर्धारित समय से ज्यादा अवधि तक बिजली आपूर्ति बंद रहती है. कम क्षमता के केबुल रहने की वजह से भी बार-बार केबुल में आग लग जाती है. एक ही जगह बार-बार आग लगना विभागीय कार्यप्रणाली की अक्षमता प्रदर्शित करता है. महासचिव ने कहा कि केबुलों की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ केबुल पर फीडर का भार भी कम होना चाहिए. इंडस्ट्रियल फीडर की 33 हजार लाइन काफी लम्बी है. इसमें पेड़-पौधे हमेशा पनपते रहते हैं. बीच-बीच में इसका भी मेंटेनेंस होना चाहिए. ताकि पावर कट की संभावना कम हो. पावर कट होने से व्यवसायी वर्ग को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बिजली आपूर्ति से सम्बंधित किसी भी तरह की शिकायत करने के लिए दूरभाष पर संपर्क नहीं हो पाता है. अगर संपर्क हो भी जाए तो किसी दूसरे का नम्बर दे दिया जाता है. कनीय अभियंता गलत जानकारी देकर फोन काट देते हैं. महासचिव ने इस सभी कमियों को देखते हुए जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति में सुधार करने को लेकर पहल करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति में सुधार पहल नहीं किये जाने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है जो किसी भी समय विस्फोटक रूप ले सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel