20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल प्रशासन सेमापुर स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाये चैंबर

रेल प्रशासन सेमापुर स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाये चैंबर

– विधान पार्षद सह चैंबर अध्यक्ष ने मांगों की पूर्ति को लेकर रेल मंत्री को लिखा पत्र कटिहार नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सेमापुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की है. इस संबंध में चैंबर अध्यक्ष सह विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने भारत सरकार के रेल मंत्री को पत्र लिखकर आम रेल यात्रियों के हित में उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए पूरा करने का आग्रह किया है. पत्र की जानकारी देते हुए चैंबर महासचिव भुवन अग्रवाल ने बताया कि सेमापुर रेलवे स्टेशन से रेल मंत्रालय को हर वर्ष करोड़ों का राजस्व मिलता है. लेकिन, स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव रहने से रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सेमापुर रेल स्टेशन का प्लेटफार्म नम्बर एक और दो की लंबाई वर्त्तमान समय में चल रही एक्सप्रेस ट्रेनों के अनुरूप नहीं है. एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी प्लेटफार्म से आगे झाड़ियों तक लगती है. यात्रियों को ट्रेन से उतरने में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. प्लेटफार्म की लम्बाई और ऊंचाई कम रहने से ट्रेन पर चढ़ने और उतरने में बच्चे, बूढ़े और महिलाओं को काफी परेशानी होती है. कभी-कभी यात्री चढ़ने और उतरने के क्रम में ट्रेन से गिर भी जाते हैं. सेमापुर रेल गुमटी के अक्सर बंद रहने से मक्का के सीजन में घंटों जाम लग जाता है. सेमापुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म समतल नहीं है. प्लेटफार्म के समतल नहीं रहने और ऊंचा-नीचे रहने से बारिश के समय प्लेटफार्म पर जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. दो नम्बर प्लेटफार्म पर बने यात्री शेड में पानी का जमाव हमेशा रहता है. स्टेशन भवन, प्रतीक्षालय और यात्री शेड की भी घोर कमी है. स्टेशन कर्मियों को दिए जाने वाले आवास जीर्ण-शीर्ण हालत में है. बरसात के दिनों में रेल कर्मियों के आवास में पानी भर जाता है. सेमापुर रैक पॉइंट से रेलवे को करोड़ों रुपये राजस्व की प्राप्ति होती है. इसके बावजूद अमृत भारत स्टेशन योजना से सेमापुर को नहीं जोड़ा गया है. महासचिव ने आम रेल यात्रियों खासकर व्यवसायियों की सुविधा और रेल राजस्व में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सेमापुर स्टेशन पर प्लेटफार्म की लम्बाई एवं ऊंचा करने के साथ-साथ यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर पहल करने की मांग की है. साथ ही महासचिव ने बताया कि इस आशय का पत्र कटिहार सांसद तारिक अनवर को भी प्रेषित किया गया है. सेमापुर के प्रसिद्ध व्यवसायी बालमुकुंद टिंबरेवाल, चेंबर सदस्य शांति जायसवाल, रवि आजाद, सागर कुमार आदि कई गणमान्य ने चैंबर के प्रयास की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel