कटिहार. कटिहार में मुहर्रम के दौरान हुई घटना के बाद 200 से अधिक अज्ञात पर प्रशासन ने मामला दर्ज कराया है. यह पूरी घटना प्रशासन की गलती के कारण हुआ है. इस घटना को लेकर कटिहार के नेता भी जिम्मेदार हैं. उक्त बातें पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कही. मंगलवार को पटना जाने के क्रम में रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि कटिहार में हुई घटना पूरी तरह से प्रशासन के लापरवाही के कारण घटी है. प्रशासन ने 200 से अधिक अज्ञात पर मामला दर्ज किया है. अब इस घटना की आड़ मेंअज्ञात के नाम पर पुलिस प्रशासन लोगों को तंग करेगी. इसमें पैसा वसूल का भी खेल पूरा होगा. सांसद ने सीधे तौर पर डीआइजी से मांग की कि इस घटना में सीसीटीवी के आधार पर ही कार्रवाई की जाय. घटना को अंजाम देने वाले सीसीटीवी के फुटेज में जो कैद हुए है, उन्हें चिह्नित करें लोकेशन ट्रेस करें. तब उनका नाम लिखा जाय और उन पर कार्रवाई की जाय. सांसद यादव ने कहा कि घटना दोपहर दो बजे हुई तो अथक प्रयास से इसे कुछ ही समय में निबटा लेना था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, इस घटना को लेकर जितना प्रशासन दोषी है, उतना कटिहार के नेता भी दोषी हैं. वहीं पूर्णिया में अंधविश्वास के चलते हुई पांच हत्या को लेकर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह अंधविश्वास का खेल बड़े बाबा, नेताओं और बड़े पैसे वालों ने की है. पप्पू यादव बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर भी जमकर बरसे. सांसद यादव ने कहा कि ऐसे अंधविश्वास फैलाने वाले बाबा का गणेश परिक्रमा करने वालों के ऊपर भी एफआइआर की जाय. सांसद यादव ने कहा कि चीन का विकास देखिए और भारत सरकार का विकास जो विज्ञान का यहां कोई मतलब ही नहीं है. यहां कोरोना को थाली पीट कर, ताली बजाकर भगाने का काम किया जाता है. सांसद ने कहा कि यह अंधविश्वास फैलाने में बाबा नेताओं और बड़े पैसे वालों का हाथ है. जब बड़े लोग अंधविश्वास में पड़कर परिक्रमा करते हैं तो निम्न स्तर के लोगों का क्या होगा. वह भी इन्हें ही देखकर अंधविश्वास में पड़ते हैं. बिहार में नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण को लेकर पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी घेरा. सांसद ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी घोषणा है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान, अरुण सिंह, तौसीफ अख्तर, चंदन, रवि यादव, अब्दुल, ललन यादव, शहजाद आलम, राजेश यादव, मंटू यादव, दिवाकर यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

