कटिहार. पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार नगर में मुहर्रम के अवसर पर शरारती तत्वों द्वारा की गयी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने ऐसे शरारती तत्वों को चिन्हित कर अविलंब कानून सम्मत कार्रवाई करने को कहा. एनडीए शासन काल में किसी को कानून हाथ में लेने की छूट नहीं दी जा सकती. उन्होंने इस तरह की घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि कटिहार की शांति को भंग करने का अधिकार किसी को नहीं है. उन्होंने दूरभाष पर प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार को इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर कठोर कार्रवाई करने को कहा. साथ ही उन्होंने उपद्रवियों द्वारा क्षतिग्रस्त किये गये वाहनों का मुआवजा वाहन मालिकों को देने को कहा. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कटिहार के सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के प्रयास को कटिहार की शांतिप्रिय जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कटिहार के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

