कदवा. कदवा थाना क्षेत्र के भोगांव पंचायत के कांता, बैंदा पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क अंतर्गत तेज रफ्तार ट्रक के टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कांता मुरादपुर सत्संग मंदिर के समीप एक ट्रक बालू खाली कर तेज रफ्तार में सोनैली की ओर जा रहा था. इसी दौरान साइकिल सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दिया. ट्रक के टक्कर से साइकिल सवार 56 वर्षीय साइकिल सवार सुखदेव मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को देख ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ में जुट गयी. ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ कर आनन-फानन में उक्त व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक बालू खाली कर तेज रफ्तार में सोनैली को ओर जा रहा था. भोगांव की ओर से मजदूरी करने जा रहे साइकिल सवार 56 वर्षीय मजदूर सुखदेव मंडल को जोरदार टक्कर मार दिया. ट्रक और साइकिल की जोरदार टक्कर में साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को देख ग्रामीणों ने आनंन- फानन में इलाज के लिए सुख देव मंडल को अस्पताल ले जाया जा रहा थे रास्ते में उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हैं. सुखदेव मंडल की पत्नी गीता देवी सहित तीन पुत्री एवं एक पुत्र से भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. उनकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. रोजी-रोटी की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है. उक्त घटना पर दुख व्यक्त करते हुए स्थानीय मुखिया राजकुमारी देवी, पैक्स अध्यक्ष शिव शंकर भगत, वार्ड सदस्य धनराज पोद्दार सहित ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलाने की मांग की है. उक्त घटना से पूरे भोगांव पंचायत में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. इस बाबत पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

